National

CDS Anil Chauhan on Operation Sindoor : पाक पर रात में क्यों किया हमला?,CDS ने क्या बताया? | PakPunjabkesari TV

1 hour ago

देश की धड़कन जम्मू कश्मीर...जहां 22 अप्रैल को कुछ आतंकवादियों ने खुन की नदियां बहा दी... जिसने पहलगाम में निहत्थें सैलानियों पर गोलियों की बरसात की... इस अतंकी हमले में 26 सैलानियों की मौत हो गई.... इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से बदला लिया.... पहलगाम हमले के कुछ दिन बाद भारत ने पाकिस्तान पर एक ऐसी कार्रवाई की... जो शायद पुरी दुनिया दशकों तक नहीं भूल पाएगी...भारत ने पहलगाम हमले के कुछ दिन बाद 6 और 7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई की... इस कार्रवाई का नाम था ऑपरेशन सिंदूर.... लेकिन सबके मन में एक सवाल था कि भारत ने पाकिस्तान पर रात में ही कार्रवाई क्यों की... आखिर ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने किस रणनीति के तहत पाकिस्तान पर कार्रवाई की... इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर के कुछ महीने बाद भारत के CDS ने क्या खुलासा किया...चलिए इस वीडियो में इन सभी बिंदुओं पर सिलसिलेवार तरीके से समझते है...