National

India Pakistan War: Victory की Guarantee, चलता-फिरता War Zone, क्या है Warship INS Vikrant? | LatestPunjabkesari TV

17 hours ago

8 मई को करीब रात के 8 बजे जब पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकतों को बर्दाश्त करते-करते भारतीय सुरक्षा बल थक गए तब उन्होंने INS विक्रांत का रुख इस्लामाबाद की तरफ मोड़ दिया... जिसके बाद INS विक्रांत ने मानो सोती नींद में ही थोड़ा-बहुत अपना काम किया और वापस चला आया... INS के थोड़े-बहुत एक्शन से ही कराची पोर्ट आग की लपटों से धधक उठा... पाकिस्तानी थर्रा उठे... हर किसी को ये लगा कि, ये क्या आ गया... INS मतलब बवंडर... INS विक्रांत मतलब... बवाल... INS विक्रांत को सिर्फ जहाज नहीं... बल्कि, अपने आप में चलती-फिरती युद्ध की पूरी एक दुनिया माना जाता है... या यूं कह सकते हैं कि, INS विक्रांत अपने आप में चलता-फिरता एक वॉर जोन है... पाकिस्तान के हवाई हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए INS विक्रांत को एक्टिव कर दिया गया है... अरब सागर के रास्ते INS विक्रांत पाकिस्तान को धूल चटाने और वहां भारी तबाही मचाने की ताकत रखता है... भारत का सबसे ताकतवर एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पाकिस्तान की लंका लगाने को मानो रेडी बैठा हुआ है... अगर, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ा तो ये चलता-फिरता एयरबेस दुश्मन के लिए सबसे बड़ी तबाही बन सकता है!... 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने INS विक्रांत को देश को समर्पित किया था और भारत ने समुद्र की शक्ति में उस वक्त एक नया अध्याय लिख दिया था... उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने INS विक्रांत की तारीफ करते हुए कहा था कि, “INS विक्रांत भारत की गौरवशाली समुद्री परंपरा का प्रतीक है... ये भारतीय गौरव का जीवंत प्रतीक भी है.”...