Rahul Gandhi Gujarat Visit: राहुल भड़के पार्टी नेताओं पर, क्या राष्ट्रीय स्तर पर होगा बड़ा बदलाव?Punjabkesari TV
1 month ago कई सारे सवालों के घेरे में है इस समय कांग्रेस पार्टी.....क्या कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर परिवर्तन होने वाला है....क्या कांग्रेस के उन नेताओं की छटनी होने वाली है...जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल है..राहुल गांधी ने जो बयान गुजरात में दिया... उसका महत्व क्या है...क्या कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर परिवर्तन होने वाला है...अब राहुल का पार्टी के खिलाफ दिये गये बयान पर सियासत भरमार हो रही है....चलिए इस वीडियो में जानने की कोशिश करते है राहुल ने गुजरात में क्या बयान दिया था....राहुल के किस बयान पर बीजेपी ने सियासी संग्राम छेड़ दिया है.....चलिए इस वीडियो में एक-एक पहलू पर सिलसिलेवार तरीके से समझते है....