National

Operation Sindoor Debate: ऑपरेशन सिंदूर से राहें जुदा!, Tharoor, Manish Congress को कहेंगे अलविदा?Punjabkesari TV

3 months ago

इन दिनों सड़क से लेकर सदन तक ही नहीं... बल्कि, ऑपरेशन सिंदूर पर देश की सबसे पुरानी पॉलिटिकल पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस की अंदरूनी सियासत में भी गहरी खटास पैदा हो गई है... वो कैसे?... आइए, बताते हैं... संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस वक्ताओं की लिस्ट में शशि थरूर और मनीष तिवारी का नाम शामिल नहीं किया गया... अब इस बात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं... उन्हीं में से एक कयास सबसे बड़ा ये है कि, कहीं थरूर और मनीष तिवारी कांग्रेस को अलविदा तो नहीं कहने वाले हैं?... वीडियो पर जाएं...