National

जब महिलाएं हथियार उठा लें तब आतंक का अंत निश्चित, कहानी Jammu and Kashmir की... | Doda VDG TrainingPunjabkesari TV

4 months ago

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में अपने गांवों को राष्ट्रविरोधी तत्वों से बचाने के लिए पुरुषों के अलावा महिला वीडीजी को भी हथियारों से लैस किया गया है...; और किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति में आगे आने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के लिए VDG ग्राम रक्षा गार्ड यानि 'विलेज डिफेंस गार्ड योजना 2022' को सरकार द्वारा मंजूरी दी गई थी, जिसके बाद डोडा में रह रहे लोग इससे जुड़ते चले गए। यहां पर लगभग 250 महिला वीडीजी सदस्य अभी किसी भी प्रकार की राष्ट्र विरोधी गतिविधि से लड़ने के लिए तैयार हैं।