103 साली की उम्र में ली खुली सांस, बंदी के 43 साल के संघर्ष की अनोखी कहानीPunjabkesari TV
3 hours ago 103 साली की उम्र में ली खुली सांस, बंदी के 43 साल के संघर्ष की अनोखी कहानी
#kaushambhi #103yearsoldmenrelease #upnews
कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं हो सकता जरा एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों....यूपी के कौशांबी जिले से कुछ ऐसा ही दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां हत्या और हत्या के प्रयास में आजीवन कारावास की सजा काट रहे व्यक्ति ने न्याय की आस में 43 सालों तक चली लंबी लड़ाई के बाद जीत हासिल की और 103 साल की उम्र में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें बा-ईज्जत बरी कर दिया....
Top Band-