Uttar Pradesh

24 सालों के इंतजार के बाद पुत्र की प्राप्ति, भक्त ने साईं बाबा को 28 लाख का सोने का मुकुट चढ़ायाPunjabkesari TV

1 hour ago

आस्था, विश्वास और सब्र-जब ये तीनों एक साथ चलते हैं तो चमत्कार भी रास्ता ढूंढ लेता है,,,कुछ ऐसा ही देखने को मिला उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के सदर तहसील अंतर्गत हरदसपुर गांव के रहने वाले तेजबहादुर सिंह के जीवन में,,,जिन्होंने 24 वर्षों के लंबे इंतज़ार के बाद पुत्र की प्राप्ति होने पर शिरडी में साईं बाबा को करीब 28 लाख रुपये मूल्य का सोने का मुकुट अर्पित किया,,,आपको बता दें कि मऊ जनपद के हरदसपुर गांव से निकलकर महाराष्ट्र के शिरडी तक पहुंची यह कहानी सिर्फ एक भक्त की नहीं, बल्कि उस अटूट विश्वास की है,,,,जो समय की हर कठिन परीक्षा में भी डगमगाया नहीं,,, 24 साल-एक लंबा अरसा, जिसमें उम्मीदें टूटती भी हैं,,, आंसू बहते भी हैं और कई बार इंसान खुद से सवाल भी करता है,,,लेकिन तेजबहादुर सिंह ने साईं बाबा पर अपना भरोसा कभी कम नहीं होने दिया,,,तेजबहादुर सिंह बताते हैं कि शादी के बाद वर्षों तक संतान सुख नहीं मिला,,,समाज के ताने, मन की बेचैनी और भविष्य की चिंता- सब कुछ साथ चलता रहा,,,इस दौरान उनके घर में दो बेटियों का जन्म हुआ,,,जिनसे उन्हें बेहद प्रेम है,,,,लेकिन मन के किसी कोने में पुत्र प्राप्ति की कामना भी बनी रही,,,इसी कामना के साथ उन्होंने शिरडी के साईं बाबा से मन्नत मांगी कि यदि उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई तो वे साईं बाबा को सोने का मुकुट चढ़ाएंगे,,,