Uttar Pradesh

आतंकी Abdul Rahman के पिता से भी पूछताछ, बेटे की करतूत पर पिता बोले- ऐसा कभी सोचा नहीं था...Punjabkesari TV

2 months ago

#abdulrahman #gujratats #uttarpradesh

- तारीख 3 मार्च...ATS गुजरात और STF ने आईबी के सहयोग से आतंकी अब्दुल रहमान को हरियाणा के फरीदाबाद से अरेस्ट किया...अरेस्ट करने के बाद जब आतंकी से पूछताछ की गई तो सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए...एजेंसियों को पता चला कि उसके बैग में दो हैंड ग्रैनेड है...और इनसे वह राम मंदिर पर हमला करने वाला था....और ये सारा काम वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर कर रहा था...उसे ISI  के हैंडलर ने हैंड ग्रैनेड दिए थे...ये तो रही आतंकी अब्दुल रहमान की गिरप्तारी की बात...जिसको गुजरात ATS ने 10 दिन की रिमांड पर लिया है...और उससे कड़ी पूछताछ करने में जुटी है....

 

 

NEXT VIDEOS