Uttar Pradesh

Varanasi के व्यापारी से रंगदारी मांगने मामले में Abbas Ansari के साथियों की तलाश तेज, एक सपा नेता भी है शामिलPunjabkesari TV

1 year ago

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भी उसके परिवार की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं... चित्रकूट जिले के कर्वी थाने में मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी समेत 5 लोगों के उपर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है...अब्बास पहले से जेल में बंद है...अब पुलिस 4 दूसरे आरोपियों की तलाश कर रही है...इनमें एक सपा नेता भी शामिल है...मामला वाराणसी के एक व्यापारी को जेल से धमकी देने का है...पुलिस ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी, कर्वी के रहने वाले नवनीत सचान, गाजीपुर के नियाज अंसारी, सपा नेता फराज खान और शाहबाज आलम खान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है...