Balrampur में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के सहयोगी सबरोज के मकान पर बुलडोजर कार्रवाईPunjabkesari TV
8 hours ago धर्मांतरण के गैंगस्टर जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के नींव पर लगातार हमला हो रहा है। पुलिस ने उसके सहयोगी सबरोज पर कार्रवाई की है। पुलिस ने सबरोज के मकान को ध्वस्त करने से पहले नोटिस दिया था। छांगुर पर गैंगस्टर गतिविधि में शामिल होने का आरोप है।