Balrampur में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के सहयोगी सबरोज के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई.Punjabkesari TV
9 hours ago बलरामपुर में जलालुद्दीन शाह उर्फ छांगुर साम्राज्य की नींव लगातार हिलती दिखाई दे रही है...इसी कड़ी में एक और तस्वीर आई है... प्रशासन का बुलडोजर छांगुर के सहयोगी सबरोज के मकान को ध्वस्त कर दिया... यह कहानी है अपराध, सजा, और इंसाफ की जीत की... जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा, जो खुद को पीर बताता था, उसपर अवैध धर्मांतरण और गैंगस्टर गतिविधियों के गंभीर आरोप हैं... बलरामपुर में उसकी आलीशान कोठी, जो सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी, उसको 8 जुलाई 2025 को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया...