Unnao: भू-माफिया नसीम अहमद पर बड़ी कार्रवाई, 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्कPunjabkesari TV
1 year ago #ActionOnLandMafia #GangsterNaseemAhmad #UnnaoNews
उन्नाव (Unnao) में भू-माफिया (Land Mafia) पर जिलाधिकारी ने शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है... डीएम (DM ) के आदेश पर 90 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई....उन्नाव सदर तहसीलदार, सीओ और राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई गई...