Uttar Pradesh

Bulandshahr में बच्ची और बकरी से बलात्कार, रिश्तेदार के घर ADO Gajendra Singh की शर्मनाक हरकत ?Punjabkesari TV

3 weeks ago

बुलंदशहर में छह साल की बच्ची और बकरी से रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.. जो दिल दहला रहा है.. यूं तो, उत्तर प्रदेश में आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं.. जो मानवता को शर्मसार कर रही हैं.. लेकिन इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई अंजान शख्स नहीं, बल्कि समाज का वो चेहरा है, जो ADO जैसे महत्वपूर्ण और जिम्मेदार पद पर तैनात है.. हवस का शिकार बनाई बच्ची का रिश्तेदार है.. ऐसे में समाज के साथ ही यह घटना रिश्तों को भी कलंकित कर रही है..