Mukhtar की पत्नी Afsha की 9.44 करोड़ की संपत्ति कुर्क पर कोर्ट की मुहर, पुनर्विचार याचिका खारिजPunjabkesari TV
1 day ago #AfshaAnsari #AfshaAnsari #uttarpradesh #ghazipur #upnews
एमपी/ एमएलए (MP/MLA) कोर्ट ने आफ्शा अंसारी की सम्पत्ति कुर्क को चुनौती देने वाली अर्जी खारिज कर दी है।मुख्तार की पत्नी आफ्शा अंसारी ने अपने वकील के जरिये सम्पत्ति कुर्की के डीएम के आदेश को रद्द करने की कोर्ट में अर्जी दी थी। गौरतलब है कि डीएम के आदेश पर मुख्तार की शहर में स्थित 9.44 करोड़ की एक सम्पत्ति कुर्क की गई थी।मुख्तार अंसारी ने अपनी पत्नी आफ्शा अंसारी के नाम से ये सम्पत्ति खरीदी थी।