तिरंगे में लिपटकर अपने गांव आया Agniveer शहीद Lalit Kumar, शव से लिपटकर रोई मांPunjabkesari TV
1 hour ago जब तक सूरज चांद रहेगा ललित तेरा नाम रहेगा... नारेबाजी और भारत मां के जयकारे लगाते लोगों की ये भीड़ है मेरठ के लाल ललित कुमार के गांव की... जहां आज रविवार की सुबह लगभग 10 बजे शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा...शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचते ही लोगों की आंखें नम हो गई और परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया... मां बेटे के शव को देखकर लिपटकर रोने लगी... इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ ललित के शव का अंतिम संस्कार किया गया...