Air India Flight video‘इससे अच्छा तो बिहार की बसों में..’, Air India की flight में नेताजी को मिली टूटी seat, video viralPunjabkesari TV
1 hour ago ‘इससे अच्छा तो बिहार की बसों में..’, Air India की flight में नेताजी को मिली टूटी seat, video viral
#AirIndia #Flight #viralnews #uttarpradeshnews
-----------------------
चिराग पासवान की पार्टी के नेता अमरेश पाठक को एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी सीट मिली...जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई, वीडियो बनाते हुए उन्होंने कहा कि इससे अच्छा बिहार की बसों में सीट हैं...उन्होंने सरकार से एयर इंडिया की दशा सुधारने की अपील की...अमरेश पाठक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।