व्यापारी की हत्या पर आगबबूला हुए Ajay Rai, सरकार को ढंग से सुना डालाPunjabkesari TV
4 hours ago अजय राय यूपी में बढ़ती आपराधिक वारदातों और गल्ला व्यापारी की घर में घुसकर हत्या करने के मामले में रायबरेली पहुंचे हुए थे...जहां, उन्होंने मृतक गल्ला व्यापारी सुखदेव लोधी की पत्नी सरोजनी देवी से मुंशीगंज स्थित एम्स में मुलाकात की....और सरोजनी देवी और उनके बच्चों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया...इसी दौरान उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए...उन्होंने कहा प्रदेश में कानून व्य़वस्था नाम की कोई चीज नहीं है....जंगलराज कायम है....हर मोर्चे पर सरकार विफल है....