‘Vande Matram ने देश को एकजुट किया, कुछ लोगों का काम जासूसी करना’, Akhilesh ने सरकार को खुब सुनायाPunjabkesari TV
39 minutes ago
उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज फिर गरमाहट बढ़ गई है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी और खुद को राष्ट्रवादी बताने वालों पर सीधा हमला बोला है।
अखिलेश ने कहा— “ये लोग राष्ट्रवादी नहीं, बल्कि राष्ट्र-विवादी हैं...; सरफरोश लोग वंदे मातरम् दिल से बोलते थे...; और आजादी के दिवानों के खिलाफ कुछ लोग जासूसी का काम करते थे।”
अखिलेश के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
क्या यह बयान बीजेपी पर सीधा वार है?