Uttar Pradesh

‘Mukhtar पर संवेदना और शुभम पर चुप्पी Akhilesh का ये कैसा रूप’, Akhilesh को लेकर अब नया विवाद!Punjabkesari TV

2 weeks ago

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर वॉर शुरू किया है। अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात पर बयान दिया था। इसमें उन्होंने कहा था कि शुभम द्विवेदी के परिवार के साथ उनके संबंध नहीं हैं। इसलिए, वह मुलाकात करने नहीं गए। अब इस मसले को लेकर यूपी बीजेपी के नेता ने गहरी नाराजगी जताते हुए पोस्टर के जरिए हमला किया है। अखिलेश यादव से मुख्तार अंसारी से लेकर तमाम ऐसे मामलों पर सवाल किए गए हैं, जिसमें उन्होंने बयान दिए थे। दरअसल, यूपी की राजनीति में पोस्टर वार नया नहीं है। समय-समय पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की ओर से पोस्टर के जरिए हमला होता रहा है। अब आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी से मुलाकात के मसले पर राजनीति गरमाने लगी है।

NEXT VIDEOS