Uttar Pradesh

अलीगढ़ लोकसभा सीट का इतिहास, कब किसने किसको हराया?।Amroha Lok Sabha Seat|Punjabkesari TV

1 month ago

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुख्य सीटों में से एक सीट है अलीगढ़...राजनीतिक और सांस्कृतिक दृष्टि से ये सीट काफी महत्वपूर्ण है...अलीगढ़ कई कारणों से मशहूर है... यहां के ताले पूरी दुनिया में फेसम हैं...साथ ही यहां की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय भी काफी सुर्खियों में रहता है..अगर बात करें इस सीट के राजनीतिक इतिहास की तो यहां 1952 और 1957 के चुनाव में कांग्रेस ने यहां जीत दर्ज की...लेकिन इसके बाद के चुनावों में गैर कांग्रेसी दलों ने यहां जीत दर्ज की...कांग्रेस की वापसी यहां 1984 में दोबारा हुई..लेकिन 1989 में जनता दल के सत्यपाल मलिक ने दुबारा इस सीट पर कब्जा किया...इसके बाद ये सीट बीजेपी के अभेद्द किले के रूप में बदल गई...1991 से लेकर 1999 तक हुए 4 चुनावों में बीजेपी की शीला गौतम का इस सीट पर कब्जा रहा.. इसके बाद 2004 में कांग्रेस और 2009 में बसपा ने इस सीट को जीता...लेकिन 2014 की मोदी लहर में बीजेपी से सतीश गौतम इस सीट को दोबारा बीजेपी के खाते में ले आए....2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी सतीश गौतम ने इस सीट पर जीत का परचम लहराया था..