Uttar Pradesh

करोड़ों के अवैध पटाखें पर SDM,CO ने मारा छापा, अवैध पटाखे देखकर अधिकारियों के उड़े होशPunjabkesari TV

2 hours ago

रिहायशी इलाके में बने गोदाम  से भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा जब्त किया गया.., जब्त किए गए पटाखे की कीमत करोड़ो की आंकी गयी है.... अम्बेडकरनगर ज़िले में प्रशासन की सख्ती का बड़ा असर देखने को मिला है.... जिला मुख्यालय पर एक घर में अवैध तरीके से बनाए गए गोदाम में करीब 1244 किलो पटाखे रखे गए थे,यही नहीं, पटाखा व्यवसायी के दूसरे गोदाम से नौ हजार किलो से ज़्यादा अवैध पटाखे बरामद किए गए है... ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अकबरपुर और सिटी सीओ की अगुवाई में टीम ने ये छापेमारी की गयी है ...जांच में पता चला कि व्यवसायी के पास सिर्फ एक हज़ार किलो पटाखा रखने का लाइसेंस था.... लेकिन लाइसेंस की आड़ में अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा था... दीवाली से पहले इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है... छापेमारी अभी भी जारी है...क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि विधिक कार्यवाही की जा रही है....