Uttar Pradesh

Mirzapur में बाबा साहेब की तोड़ी मूर्ति: गांव में तनाव कायम, 3 थानों की पुलिस तैनातPunjabkesari TV

4 days ago

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अराजक तत्वों ने तोड़ दी है...डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सिर को तोड़कर अलग किए जाने से गांव वाले आक्रोशित हैं....ग्रामीणों ने 24 घंटे के अंदर मूर्ति ठीक कराने की मांग की है....वहीं सीओ अशोक कुमार ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर की अज्ञात लोगों ने रात में मूर्ति तोड़ दी है. मूर्ति बदले जाने का काम चल रहा है. मूर्ति तोड़े जाने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हलिया थाने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. मूर्ति तोड़े जाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी...