पीड़ितों ने लगाए पलायन के पोस्टर..सबूतों के बावजूद दबंगों के आगे पुलिस प्रशासन बेबस !Punjabkesari TV
3 hours ago पीड़ितों ने लगाए पलायन के Poster..सबूतों के बावजूद दबंगों के आगे Police प्रशासन बेबस ! ।Amroha।
#AmrohaNews #AmrohaPolice #migration #BreakingNews
-------------------------------------------
अमरोहा में सरकार के दावे खोखले साबित दिखाई दे रहे हैं...दरअसल, यहां दस परिवारों ने दबंगों के डर से घरों के बाहर पलायन के पोस्टर लगा दिए है... पीड़ित परिवारों ने दूसरे समाज के लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है...पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बीती 23 अप्रैल को दूसरे समाज के लोगों ने उनके घरों पर चढ़ाई की थी और महिलाओं से मारपीट की थी...जिसके सबूत होने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की...यही वजह है कि अब ये सभी पीड़ित अपने अपने घरों से पलायन करने की तैयारी में है...
#AmrohaNews #AmrohaPolice #migration #BreakingNews