Hardoi में दिखा ऐसा नजारा, जिसे देखकर सभी रह गए हैरान, एक बाइक पर सवार थे 6 लोग|Viral|.Punjabkesari TV
1 year ago एक...दो..तीन...चार..पांच और ये छ:...;..बाइक एक सवारी 6......ये विचित्र और खतरनाक दृश्य उत्तर प्रदेश के हरदोई का का हैं...एक बाइक पर सवार 6 लोग, जो न केवल कानून का उल्लंघन कर रहे थे, बल्कि अपनी और दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल रहे थे...
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो हरदोई के पिहानी कोतवाली इलाके में पुलिस चौकी के सामने का है... तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक बाइक पर पांच बच्चों सहित एक अधेड़ व्यक्ति सवार है... शायद इनको पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है या फिर यह खुद को जिम्मेदार नहीं समझते हैं... क्योंकि जिस तरह से सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है उसके चलते यह खुद सहित पांच मासूम बच्चों की जिंदगी को खतरे में डालकर सफर कर रहे हैं........वीडियो में आप देख सकते है कि बाइक चालक अपने पीछे 4 बच्चों बिठाया हुआ है.. जबकि एक बच्चा बाइक की तेल की टंकी पर बैठा हुआ है... बाइक चालक हेलमेट भी नही पहना हुआ है.