उपलब्धियां गिनाने में राजस्व राज्य मंत्री की फिसली जुबान, अब हो रही सरकार की किरकिरी !Punjabkesari TV
2 years ago जी हां आपने सही सुना... यूपी के राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान की जुबान पत्रकार वार्ता के दौरान कैसे फिसल गई...सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाने के दौरान उनके मुंह से निकल गया कि वर्तमान में चाहे रात हो या दिन हो, 24 घंटे हमारी बहन-बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं...इससे पहले हम आपको और कुछ बताए इससे पहले आप एक बार फिर से सुनिए कि नेता जी ने क्या कह दिया...