Basti में युवती के साथ छेड़खानी, शिकायत करने पर लड़की के भाई पर गड़ासे से जानलेवा हमलाPunjabkesari TV
1 hour ago #basti #basticrime #crimenews #bastipolice #bastinews #crimereport
उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां छेड़खानी की शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ गया. दरअसल राह चल रही एक लड़की को मुस्लिम युवक ने कागज में लिखकर नंबर फेंका था. जिसकी शिकायत लड़की अपने भाई से की. भाई ने शिकायत को लेकर आरोपी लड़के और उसके परिवार से पूछने गया जिस पर गड़ासे से जानलेवा हमला कर दिया.