Bahraich में भेड़िए के हमले में बुजुर्ग महिला जख्मी, आदमखोर को पकड़ने में Forest Department नाकामPunjabkesari TV
10 days ago बहराइच की धरती इन दिनों एक आदमखोर की दहशत से कांप रही है। भेड़िए जो कभी दूर रहते थे, अब घरों में घुसकर निर्दोषों को निगल रहे हैं। मच्छरदानी की सुरक्षा भी बेअसर है...9 अक्टूबर 2025 की रात, कैसरगंज के मंझारा तौकली गांव में रात के सन्नाटे में 60 वर्षीय बुजुर्ग अफती मच्छरदानी में चैन की नींद सो रही थीं। तभी, अंधेरे से निकला वह आदमखोर भेड़िया। तेज दांतों से अफती के हाथ को चबा गया, खून की धार बह निकली। अफती की चीख से गांव की नींद उड़ गई। ग्रामीण लाठी-डंडे थामे दौड़े, भेड़िए को खदेड़ा। लेकिन देर हो चुकी थी।