40 करोड़ की लागत से बन रही RamMandir की 'अभेद्य दीवार'! परिंदा भी नहीं मार पाएगा 'पर'Punjabkesari TV
2 hours ago #RamMandir #Ayodhya #RamMandirSecurity #RamMandirMuseum #RamLalla #BreakingNews #AyodhyaNews #IndianCulture #UPNews#Hinduism
अयोध्या में रामलला मंदिर की सुरक्षा और भव्यता को और मजबूत करने के लिए चारों ओर 3.5 किमी लंबी और 30 फीट ऊंची सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है। इस बाउंड्री वॉल में CCTV कैमरे, 24 से अधिक वॉच टावर और आधुनिक सेंसर लगाए जाएंगे। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लिफ्टें, म्यूजियम और इंटरनेशनल स्तर की सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं। मार्च 2026 तक राम मंदिर परिसर में आधुनिक संग्रहालय श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।