आजम खान के घर छापेमारी से फंस गए उनके समधी !, हाजी रिजवान की फैक्ट्री में GST टीम की रेडPunjabkesari TV
8 days ago सपा नेता आजम खान के घर करीब तीन दिनों तक आयकर विभाग की छापेमारी के बाद अब जीएसटी विभाग की टीम एक्टिव हो गई है..जीएसटी की टीम सोमवार को आजम खान के समधी हाजी रिजवान खान की एक्सपोर्ट फैक्ट्री में छापेमारी की...आपको बता दें कि हाजी रिजवान खान, आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम के ससुर हैं... वे मुरादाबाद के नामी निर्यात फर्म यूनिवर्सल आर्क एक्सपोर्ट फर्म के मालिक हैं... फैक्ट्री, कटघर कोतवाली इलाके के रामपुर रोड पर ग्राम भैंसिया में है...जहां चार गाड़ियों में जीएसटी विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी के लिए पहुंची...