Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर Azamgarh सीट पर ।। Azamgarh Lok Sabha SeatPunjabkesari TV

13 days ago

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में एक आजमगढ़ लोकसभा सीट है... यह क्षेत्र यूपी की हाई-प्रोफाइल सीटों में से एक है... जिसकी खास वजह मुलायम सिंह यादव परिवार के सदस्य का यहां से चुनाव लड़ना रहा है... इस सीट पर साल 2014 का चुनाव जहां मुलायम सिंह यादव लड़कर जीते थे... वहीं साल 2019 के पिछले इलेक्शन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की थी... अगर बात आजमगढ़ लोकसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की करें, तो इस सीट पर साल 1952 के पहले चुनाव में कांग्रेस के अलगू राय शास्त्री ने जीत दर्ज की थी... साल 1957 के चुनाव में कांग्रेस के ही कालिका सिंह चुनाव जीतकर सांसद बने थे... वहीं साल 1962 में कांग्रेस के सिंबल पर ही राम हरख यादव ने बाजी मारी थी... इस जीत के साथ कांग्रेस ने यहां पर हैट्रिक लगाई थी... फिर साल 1967 और 1971 के अगले दो चुनाव में लगातार कांग्रेस से चंद्रजीत यादव ने जीत दर्ज की थी... इस सीट पर कांग्रेस ने लगातार पांच चुनाव जीतकर लंबे समय तक अपना कब्जा जमाए रखा था... लेकिन आपातकाल के बाद साल 1977 के चुनाव में कांग्रेस को यहां पर हार मिली थी और जनता पार्टी के राम नरेश यादव ने जीत हासिल की थी... हालांकि अगले साल 1978 के उपचुनाव में इस सीट को कांग्रेस की मोहसिना किदवई ने फिर से जीत लिया था... जबकि साल 1980 के अगले चुनाव में जनता पार्टी सेक्युलर से चंद्रजीत यादव ने जीत का परचम लहराया था... लेकिन साल 1984 में कांग्रेस के संतोष सिंह ने जीत हासिल की थी... मगर उसके बाद फिर कांग्रेस को यहां पर आज तक जीत नहीं मिली सकी है... साल 1989 में इस सीट पर पहली बार बसपा का खाता खुला था... राम कृष्ण यादव बहुजन समाज पार्टी से सांसद बने थे... लेकिन साल 1991 में फिर से चंद्रजीत यादव जनता पार्टी के टिकट पर जीतकर चौथी बार लोकसभा पहुंचे थे... वहीं साल 1996 में रमाकांत यादव ने सपा का खाता खोला था... जबकि साल 1998 में बसपा से अकबर अहमद डंपी ने चुनाव में जीत दर्ज की थी... हालांकि साल 1999  के चुनाव में फिर से सपा के रामाकांत यादव ने बाजी मारी थी और दूसरी बार सांसद चुने गए थे... साल 2004 के चुनाव में भी रमाकांत यादव ने ही तीसरी बार जीत हासिल की थी... लेकिन इस बार रमाकांत सपा छोड़कर बसपा से चुनाव मैदान में उतरे थे... रमाकांत यादव के जेल जाने के बाद इस सीट पर साल 2008 में उपचुनाव हुआ था जिसमें बसपा के अकबर अहमद डंपी ने जीत दर्ज की थी... लेकिन साल 2009 का आम चुनाव रमाकांत यादव ने बीजेपी के टिकट पर लड़ा था... रमाकांत यादव खुद इस बार चौथी बार सांसद बने और आजमगढ़ में बीजेपी को पहली बार जीत दिलाई थी... साल 2014 में सपा के मुलायम सिंह यादव ने रमाकांत को हरा दिया था... वहीं साल 2019 के पिछले चुनाव में सपा के ही अखिलेश यादव यहां से सांसद चुने गए थे...