5 करोड़ की ठगी में फिल्म स्टार्स का नाम, Baghpat में 22 लोगों के खिलाफ FIR दर्जPunjabkesari TV
5 hours ago 5 करोड़ की ठगी में फिल्म स्टार्स का नाम, Baghpat में 22 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
#baghpatnews #fraud #upnews #crimenews
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में सामने आया है एक बड़ा financial fraud, जिसने सैकड़ों लोगों को चौंका दिया। अर्बन स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (लोनी) नाम की फाइनेंस कंपनी ने लोगों को “रकम दोगुनी करने” का झांसा देकर करीब ₹5 करोड़ की ठगी की।कंपनी ने बागपत, मेरठ, गाजियाबाद और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में एजेंटों के जरिए निवेश योजना चलाई।
लोगों का भरोसा जीतने के लिए कंपनी ने Bollywood actors श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ को प्रचार में जोड़ा — श्रेयस को promoter और आलोक नाथ को brand ambassador बताया गया।
जब एक साल बाद लोगों ने पैसा वापस मांगा, तो कंपनी के ऑफिस बंद मिले और फोन स्विच ऑफ। अब इस मामले में 22 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है, जिनमें कंपनी के संचालक, एजेंट और प्रमोटर शामिल हैं।