Uttar Pradesh

Bahraich में 6 लोगों की मौत से सनसनी, लोग Black Magic को बता रहे जिम्मेदारPunjabkesari TV

4 hours ago

लोगों की भीड़, पुलिस की मुस्तैदी और एक अजीब सी सन्नाटे की ये तस्वीर बहराइच से आई है...यहां थाना रामगांव के टेपरहा गांव में एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे जनपद को दहला दिया। एक युवक ने पांच निर्दोषों को मौत के घाट उतारा, फिर खुद को आग के हवाले कर दिया। टेपरहा गांव में एक साधारण परिवार का एक युवक जिसके मन में कुछ काला घूम रहा था। धारदार हथियार से उसने पांच लोगों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। एक महिला, दो बालिकाएं, दो पुरुष... चीखें गूंजीं, लेकिन गांव की गलियां खामोश रहीं।