Leopard Attack :घर के बाहर खेल रही 7 साल की बच्ची को उठा ले गया,गन्ने के खेत में शव.Punjabkesari TV
1 hour ago हराइच के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग की सुजौली रेंज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,,,बताया जा रहा है कि यहां अयोध्यापुरवा गांव में घर के बाहर खेल रही 7 साल की मासूम बच्ची आलमीन को तेंदुआ उठा ले गया,,,घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है,,,जानकारी के अनुसार आलमीन पुत्री मुनव्वर आज शाम को अपने घर के बाहर खेल रही थी,,,तभी पास के गन्ने के खेत से अचानक निकलकर आए तेंदुए ने बच्ची पर हमला किया और उसे दबोचकर खेत की ओर ले गया,,,परिजनों ने जब यह दृश्य देखा तो चीख-पुकार मच गई,,,,लेकिन तब तक तेंदुआ बच्ची को लेकर ओझल हो चुका था,,,घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर बच्ची की तलाश शुरू की,,,पूरे गांव ने गन्ने के खेतों में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया,,,काफी मशक्कत के बाद घर से कुछ दूरी पर खेत के अंदर बच्ची का शव छत-विछत अवस्था में बरामद हुआ,,,यह दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग फूट-फूटकर रो पड़े,,,घटना के बाद गांव में भय और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन जंगली जानवर आबादी में घुस रहे हैं, लेकिन वन वि