Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर Bahraich सीट पर ।। Bahraich Lok Sabha SeatPunjabkesari TV

2 weeks ago

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में एक बहराइच लोकसभा सीट है... इसको यूपी के ऐतिहासिक शहरों में गिना जाता है... पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह धरती भगवान ब्रह्मा की राजधानी और ब्रह्मांड के निर्माता के रूप में प्रसिद्ध थी... इसे गंधर्व वन के हिस्से के रूप में भी जाना जाता था... मान्यता है कि ब्रह्मा ने यहां के वन क्षेत्र को ऋषियों और साधुओं की पूजा और तपस्या के लिए विकसित किया था... इसलिए इसे 'ब्रह्माच' भी कहा जाता है... अगर बहराइच लोकसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की करें, तो आजादी के बाद साल 1952 में हुए पहले आम चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के रफी अहमद किदवई ने जीत हासिल की थी... वहीं साल 1957 में कांग्रेस के ही जोगिंदर सिंह जीते... लेकिन साल 1962 में स्वतंत्र पार्टी राम सिंह ने जीत दर्ज कर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया था... इसके बाद साल 1967 का चुनाव जनसंघ से केके नायर ने जीता था... हालांकि साल 1971 में कांग्रेस ने यहां जीत हासिल कर वापसी की और बदलू राम शुक्ला सांसद बने थे... साल 1977 में जनता पार्टी के ओम प्रकाश त्यागी ने मैदान मारा था...