Bahraich Medical College के खिलाफ फूटा छात्रों का गुस्सा, कॉलेज प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोपPunjabkesari TV
1 hour ago Bahraich Medical College के खिलाफ फूटा छात्रों का गुस्सा, कॉलेज प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप
#BahraichNews #MedicalCollegeProtest #ShubhamPandey #NursingStudent #StudentProtest
बहराइच मेडिकल कॉलेज के छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। BSc Nursing के छात्र शुभम पांडे ने कॉलेज प्रशासन की कथित प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश की। साथी छात्रों ने उसे अस्पताल पहुँचाया और फिर Medical College से लेकर DM आवास तक प्रदर्शन किया।
छात्रों ने Principal Sunita Philips के resignation और bखास्तगी की मांग की। छात्रों का आरोप है कि प्रशासन उन्हें लगातार परेशान करता है।
वहीं, Principal Sunita Philips ने सफाई दी कि शिकायत पर शुभम को माता-पिता बुलाने को कहा गया था। इस पूरे मामले में ADM Bahraich Amit Prasad ने छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन आंदोलन जारी है।
जुड़े रहिए Punjab Kesari UP के साथ और चैनल को Subscribe करना न भूलें।
#BahraichNews #MedicalCollegeProtest #ShubhamPandey #NursingStudent #StudentProtest
बहराइच मेडिकल कॉलेज के छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। BSc Nursing के छात्र शुभम पांडे ने कॉलेज प्रशासन की कथित प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश की। साथी छात्रों ने उसे अस्पताल पहुँचाया और फिर Medical College से लेकर DM आवास तक प्रदर्शन किया।
छात्रों ने Principal Sunita Philips के resignation और bखास्तगी की मांग की। छात्रों का आरोप है कि प्रशासन उन्हें लगातार परेशान करता है।
वहीं, Principal Sunita Philips ने सफाई दी कि शिकायत पर शुभम को माता-पिता बुलाने को कहा गया था। इस पूरे मामले में ADM Bahraich Amit Prasad ने छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन आंदोलन जारी है।
जुड़े रहिए Punjab Kesari UP के साथ और चैनल को Subscribe करना न भूलें।