Uttar Pradesh

BJP MP ने किया स्वदेशी मेले का उद्घाटन,MLA और अधिकारी रहे नदारद, लोग बोले- कैसे सफल होगा ?Punjabkesari TV

4 weeks ago

#Bahraich #SwadeshiMela #EmptyChairs #AdministrativeNegligence #BJPMLAAbsent #AnandGaur #UttarPradeshNews #PoliticalNegligence #MelaReport #IndiaEvents

 

बहराइच में आयोजित स्वदेशी मेले का उद्घाटन भले ही BJP सांसद आनंद गौड़ ने किया, लेकिन वहां की खाली कुर्सियों और सन्नाटे ने सबको चौंका दिया। उद्घाटन में BJP विधायक और कई अधिकारी नदारत रहे। जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक भी नहीं पहुंचे, जिससे प्रशासनिक उदासीनता साफ दिखाई दी। स्टालों पर सन्नाटा पसरा रहा और मेले की असफलता की तस्वीर सामने आई। देखें कि इस स्वदेशी मेले को सफल बनाने के लिए अब आयोजक क्या कदम उठाएंगे और प्रशासनिक उदासीनता के बीच इसे जीवंत कैसे किया जाएगा।