Bahraich: 6 मौतें, 29 घायल, आखिरकार, आदमखोर का काम तमाम, देखिए कैसे मारा गया आदमखोर भेड़ियाPunjabkesari TV
1 hour ago बहराइच से बड़ी खबर — कैसरगंज के मझरा तौकली/भिरगू पुरवा इलाके में वन विभाग ने एक भेड़िये को गोली मारकर मार गिराया। ग्रामीणों की सूचना पर आए DFO और प्रभागीय वन अधिकारी की टीम ने कॉम्बिंग कर उसे घेरा; पकड़ में न आने पर शूटर ने कार्रवाई की। इस क्षेत्र में पिछले एक महीने में भेड़ियों के हमलों से 6 लोगों की मौत और करीब 29 लोग घायल हुए थे, इसलिए वन विभाग की सख्त प्रतिक्रिया आई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद तेज ऑपरेशन चला कर अब तक तीन भेड़ियों को मार गिराया जा चुका है। स्थानीय लोग फिलहाल राहत की सांस ले रहे हैं, पर वन विभाग इलाके में निगरानी और बचाव‑प्रबंध जारी रखेगा।