Uttar Pradesh

Odisha: टकराईं ट्रेनें और बिछ गईं सैकड़ों लाशें, फिर से उसी ट्रैक पर दौड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें वीडियोPunjabkesari TV

1 year ago

#TrainHadsa #Vandebharat #BalasoreTrainhadsa

भारतीय रेलवे ने ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद  प्रभावित पटरियों पर आज एक बार फिर से यात्री ट्रेनों को चलाना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बाहनगा बाजार रेलवे लाइन को पूरी तरह रिस्टोर कर लिया गया है और आज सुबह अप लाइन पर पैसेंजर रेलगाड़ी भी चलनी शुरू हो गई है। बता दें कि  कल रात में डाउन लाइन पर भी ट्रेन चलाई गई थी। फिलहाल इस सेक्शन पर स्लो स्पीड में गाड़ी चलाने के निर्देश दिए गए हैं।