Uttar Pradesh

Shaista Parveen : BSP MLA Uma Shankar ने दी सफाई, बोले- शाइस्ता का उस घटना से अब तक कोई ताल्लुक नहींPunjabkesari TV

2 years ago

#SathishtaPraveen #UmaShankar

बसपा(BSP) ने प्रयागराज(Prayagraj) से सईद अहमद को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है...; पहले बसपा ने इस सीट से अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को लड़ाने का फैसला किया था. हालांकि, उमेश पाल मर्डर केस में नाम जुड़ने के बाद बसपा ने शाइस्ता की जगह  सईद अहमद को टिकट देने का फैसला किया. हालांकि, BSP विधायक उमाशंकर सिंह(Uma Shankar Singh) ने शाइस्ता का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सरकार या पुलिस अभी तक शाइस्ता के खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं कर पाई है.