Ballia में under-construction bridge पर जान जोखिम में डालकर लोग आने जाने को मजबूर । UP News।Punjabkesari TV
1 hour ago योगी सरकार जनता को सुगम और सुरक्षित यात्रा को लेकर लगातार सड़क और नदियों पर पुल का निर्माण करा रही है..वहीं, दूसरी तरफ अधिकारियों की नाकामी से अभी भी कुछ ऐसे इलाके हैं जहां विकास कार्य अधर में लटका है...ये तस्वीर बलिया जिले की है..जहां आसपास के गांव के लोग निर्माणाधीन पुल पर जान जोखिम मे डालकर आने जाने को मजबूर हैं...तमसा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण की अवधि भी पूरी हो चुकी है पर अब तक इस पुल का एक साइड एप्रोच मार्ग नहीं बना है...जिसकी वजह से लोग बांस की सीढ़ी से पुल पर चढ़कर नदी पार करने को मजबूर हैं...