Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर बांसगांव लोकसभा सीट पर ।। Bansgaon Lok Sabha Seat ।।Punjabkesari TV

2 weeks ago

गोरखपुर जिले के अंतर्गत आने वाली दूसरी लोकसभा सीट बांसगांव है....यह सीट 1962 में अस्तित्व में आई थी...80 लोकसभा सीटों में बांसगांव सीट संख्या 67 है...यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरिक्षत भी है...इस सीट पर श्रीनेत राजपूतों का दबदबा है...लेकिन दलितों के बड़े नेताओं में शुमार महावीर प्रसाद यहीं से 4 बार चुनाव जीते.. महावीर प्रसाद का नाम प्रदेश के बड़े नेताओं में शामिल किया जाता है...