Uttar Pradesh

Barabanki: सुबह-सुबह कचौड़ी का ऑर्डर… थाली में मिली ‘छिपकली, जबरदस्त हंगामाPunjabkesari TV

30 minutes ago

सुबह-सुबह नाश्ते का मज़ा उस वक्त किरकिरा हो गया जब बाराबंकी में एक ग्राहक को मशहूर ‘गुप्ता जी की स्वादिष्ट कचौड़ियां’ की सब्जी में मरी हुई छिपकली मिली। ग्राहक घर पर कचौड़ी-सब्जी निकालने ही वाला था कि सब्जी में छिपकली देखकर हैरान रह गया। इसके बाद वह तुरंत दुकान पर पहुँचा और हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों के बयान लिए। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकान, रसोई, भंडारण क्षेत्र और सामग्री का निरीक्षण किया। शुरुआती जांच में साफ-सफाई में लापरवाही सामने आई। वहीं दुकानदार ने सफाई देते हुए कहा—“ऐसी घटना पहली बार हुई है, हम हमेशा स्वच्छता रखते हैं।” यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी खाना-पीना सामग्री में कॉकरोच, चूहा, मेंढक और छिपकली मिलने के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसी घटनाएँ स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकती हैं।