Barabanki में घाघरा नदी में बाढ़ का खतरा, संजय सेतु में दरार, लोगों को लगा रहा डरPunjabkesari TV
1 month ago #barabanki #barabankinews #upnews #barabankiflood #floodnews
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में नेपाल से छोड़े जा रहे पानी की वजह से घाघरा नदी उफान पर है। संजय सेतु में आई दरारों ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। बीते दिनों पुल की एक साइड को बंद कर मरम्मत की गई। लेकिन लोगों में अनहोनी होने का डर अब भी सता रहा है।