Uttar Pradesh

Barabanki में Holi जुलूस को लेकर ढकी गई Mosque, संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षाPunjabkesari TV

1 month ago

Barabanki में Holi जुलूस को लेकर ढकी गई Mosque, संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा 

#BarabankiNews #HoliNews #Jumma #BarabankiPolice #Mosque #BreakingNews  

बाराबंकी समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में होली और जुमे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। वहीं संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और इसी के मद्देनजर कई जिलों में जुलूस वाले रूट्स पर आने वाली मस्जिदों को ढकने की व्यवस्था की गई है। बाराबंकी का सिद्धौर कस्बा भी संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। यहां मुख्य मार्ग पर स्थित एक मस्जिद को पॉलिथीन से ढका गया है। हर साल इसी रास्ते से सिद्धौर कस्बे का होली जुलूस गुजरता हैजिसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा मस्जिद को पॉलिथीन से ढकवा दिया जाता है।


 

NEXT VIDEOS