Uttar Pradesh

Barabanki Court ने अनमोल मिसाल की पेश, राष्ट्रीय लोक अदालत बनी रिश्तों की अदालतPunjabkesari TV

6 hours ago

बाराबंकी में शनिवार को एक ऐसी घटना घटी जो दिल खुश कर गई। अदालत को हम अक्सर मुकदमों, तारीखों और लेटलतीफी का नाम देते हैं। लेकिन बाराबंकी में शनिवार को लोक अदालत कुछ और ही बन गई. लोक अदालत सिर्फ मुकदमों के निस्तारण तक सीमित नहीं रही, बल्कि कई बिखरे परिवारों के लिए खुशियों की अदालत बन गई। 53 जोड़े, जो सालों से वैवाहिक विवादों में उलझे थे, एक ही दिन में फिर से एक हो गए। जजों की मौजूदगी में रिश्तों को नया जीवन मिल गया।