बरेली में दिवाली की धूम,दिवाली में बरेली के बाजार हुए गुलजार, देखिए दिलकश नजाराPunjabkesari TV
7 hours ago #Bareilly, #Diwali2025, #FestivalOfLights, #DiwaliCelebration, #BareillyBazaar, #Rangoli, #Lights, #IndianFestivals, #ShoppingFestival, #BareillyLive, #HappyDiwali, #UttarPradesh, #DiwaliMood, #CityLights, #DiwaliVibes
बरेली में दिवाली का जश्न इस बार और भी रंगीन नजर आया। शहर के बाजारों में रंगोली, लाइटों और दीयों की चमक से हर ओर उजाला दिखाई दे रहा है।दिवाली की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ी। भीड़ और उत्साह ने व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।बाजारों की सड़कों पर रंग-बिरंगी लाइटिंग और पारंपरिक सजावट ने पूरे शहर को चकाचौंध बना दिया। लोगों ने परिवार और दोस्तों के साथ दीपों की रौनक का आनंद लिया।