Uttar Pradesh

Bareilly: कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान का दीप जलाना... जैसे ही टीचर ने गाया गीत, दर्ज हुआ FIRPunjabkesari TV

4 hours ago

#Bareilly #upnews #kanwadyatra #viralvideo

सोशल मीडिया पर टीचर की एक कविता वायरल हुई थी... जिसमें वो कांवड़ यात्रा को लेकर टिप्पणी कर रहे थे... कुछ लोगों को उनकी कांवड़ पर कही गई ये कविता पसंद नहीं आई और उन्होंने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी... उनका कहना था कि टीचर ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है... उनकी कविता से माहौल खराब हो सकता है... जिसके बाद पुलिस ने टीचर के खिलाफ एक्शन ले लिया...