Bareilly में सड़क किनारे रोता-बिलखता मिला एक साल का मासूम, खबर फैलतेPunjabkesari TV
2 weeks ago बरेली शहर, जो अपनी सादगी और गर्मजोशी के लिए जाना जाता है... लेकिन इस शहर की एक सड़क ने उस दिन एक ऐसी कहानी देखी, जो हर किसी के दिल को छू गई... यह कहानी है एक मासूम बच्चे की, जिसे दुनिया ने अकेला छोड़ दिया था, और एक ऐसी महिला की, जिसने इंसानियत की मिसाल कायम की...दरअसल पुलिस लाइन के पास, खंडहरों के बीच, एक बच्चे की रोने की आवाज गूंज रही थी... आसपास कोई नहीं था, सिवाय कुछ बंदरों और आवारा कुत्तों के, जो उस मासूम के करीब मंडरा रहे थे... अगर समय रहते कोई वहां न पहुंचता, तो शायद एक बड़ा हादसा हो सकता था..