Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर Bareilly सीट पर ।। Bareilly Lok Sabha SeatPunjabkesari TV

1 month ago

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में एक बरेली लोकसभा सीट है... बरेली शहर झुमकों के लिए दुनियाभर में मशहूर है... इस सीट का चुनावी आंकड़ा बेहद दिलचस्प रहा है... लंबे समय से यहां पर बीजेपी का वर्चस्व है... बीजेपी के मौजूदा सांसद संतोष गंगवार इस सीट से आठ बार सांसद रहे हैं... अगर इस सीट के इतिहास की बात करें, तो यहां पहली बार साल 1952 में चुनाव हुआ था... साल 1952 और 1957 के पहले दो चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी... लेकिन साल 1962 और 1967 के चुनाव में जनसंघ ने कांग्रेस को करारी शिकस्त देते हुए इस सीट पर करीब एक दशक तक कब्जा रखा... हालांकि साल 1971 के चुनाव में कांग्रेस ने फिर इस सीट पर वापसी की थी... लेकिन साल 1977  में जनता पार्टी के राममूर्ति ने यहां जीत हासिल की... साल 1980 के चुनाव में जनता पार्टी के ही मिसिर यार खान ने जीत दर्ज की... मगर एक साल बाद ही हुए उपचुनाव में कांग्रेस की बेगम आबिदा अहमद ने चुनाव जीतकर पार्टी की वापसी कराई थी... वहीं 1984 की कांग्रेस लहर में पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद की पत्नी बेगम आबिदा ही इस सीट पर दोबारा सांसद बनी थीं... लेकिन साल 1989 में बीजेपी के संतोष गंगवार ने इस सीट पर पहली बार जीत दर्ज की थी...उसके बाद लगातार 6 बार वो यहां से सांसद चुने गए... संतोष गंगवार ने साल 1989, 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में सांसद बीजेपी का परचम लहराया... लेकिन साल 2009 के आम चुनाव में कांग्रेस के प्रवीण ऐरन ने संतोष गंगवार को हराकर उसकी जीत के सिलसिले पर विराम लगाया था... मगर साल 2014 की मोदी लहर में संतोष गंगवार ने फिर से इस सीट पर कब्जा किया... जो उन्होंने साल 2019 के पिछले चुनाव में भी बरकरार रखा... ऐसे में बरेली सीट बीजेपी का गढ़ कहलाती है...