Uttar Pradesh

Basti: प्रेम प्रसंग में चाची-भतीजा ने दी जान, बंद कमरे में दोनों का शव मिलने से फैली सनसनीPunjabkesari TV

1 year ago

दरअसल, मामला जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है..जहां करड खास गांव में प्रेमी जोड़ों का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई...दोनों ने जहर खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली...जानकारी के मुताबिक प्रेमी जोड़ा  रिश्ते में चाची भतीजा थे...जिनके बीच पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था...और बीती रात दोनों ने एक साथ जहर खाकर अपनी जान दे दी....